लगातार 7वें बड़े टी-20 टूूर्नामैंट में अफरीदी ने बरकरार रखा अपना यह ‘खास रिकॉर्ड’

punjabkesari.in Saturday, Oct 13, 2018 - 02:05 PM (IST)

जालन्धर : टी-20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक शाहिद अफरीदी अब अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। पक्तियां पैंथर्स की ओर से खेलते हुए अफरीदी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आज तक अन्य कोई प्लेयर नहीं बना पाया। दरअसल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग अफरीदी की 7वीं बड़ी टी-20 लीग है जिसमें वह खेल रहे हैं। कंधार नाइट्स टीम के खिलाफ खेलते अफरीदी यहां 0 पर ही आऊट हो गए। ऐसा कर वह 7 बड़ी टी-20 लीग में शून्य पर आऊट होने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं।


अफरीदी ने टी-20 में सबसे पहले वल्र्ड कप टी-20, फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), ऑस्ट्रेलियाई टी-20 (बीबीएल), एसएलपीएल, बांगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल), टी-20 ब्लास्ट, पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) और अब अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (एपीएल) में हाजिरी लगाई है। बता दें कि अफरीदी अब तक 279 घरेलू टी-20 मैच खेल चुके हैं। इनमें उनके नाम पर 3925 रन दर्ज हैं। इन सबमें सबसे खास बात उनकी 155 की स्ट्राइक रेट है।

Jasmeet