शाहिद अफरीदी ने पूरा किया ‘0’ का शतक, बीपीएल में किया कारनामा

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान के महानतम ऑलराऊंडर में से एक शाहिद अफरीदी के नाम पर क्रिकेट जगत का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे कोई भी बल्लेबाज कभी याद नहीं रखना चाहेगा। दरअसल, अफरीदी अपने पूरे जीवनकाल में सभी तरह के फॉर्मेट में 100 बार शून्य पर आऊट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बांगलादेश प्रीमियर लीग में ढाका पलाटून की ओर खेल रहे अफरीदी यहां पहली ही गेंद पर स्लिप में लपके गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके 0 पर आऊट होने के शतक वाले आंकड़े घूमने लगे।

बता दें कि अफरीदी उन प्लेयरों में से एक हैं जोकि दुनिया भर में होते किसी भी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट में हिस्सा ले चुके हैं। 2017 में उनके करियर के कुछ आंकड़े सामने आए थे जिससे पता चला कि अफरीदी फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 21, लिस्ट ए में 40, ट्वंटी-20 में 19 बार 0 पर आऊट हो चुके हैं। अब यही आंकड़े 2019 तक सैकड़े पर पहुंच गए हैं। देखें वीडियो-

बहरहाल, अफरीदी की बीपीएल में भी अच्छी शुरुआत नहीं हो पाई है। ढाका पलाटून की ओर से खेल रहे अफरीदी ने पहले तो बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन डक पर आऊट हुए। वहीं, बॉलिंग करते वक्त वह बिना विकेट लिए तीन ओवरों में 25 रन दे गए।

टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक सिंगल डिजिट स्कोर


शाहिद अफरीदी 37
रोहित शर्मा 34
केविन ब्रायन 34
तिलकरत्ने दिलशान 32
मुश्फिकुर रहमान 30
महमूदुल्लाह 29
रोा टेलर 29
मोहम्मद नबी 27
शाकिब अल हसन 26

डक के कारण बनता है अफरीदी का मजाक

Jasmeet