लंका प्रीमियर लीग में शाहिद अफरीदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे इस टीम की कप्तानी

punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 01:17 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इस दौरान वह गाले ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। इस लीग की शुरूआत शुक्रवार 27 नवम्बर से शुरू होगी। घरेलू प्रतिभा भानुका राजपक्षे उनके सहायक के रूप में काम करेंगे। 

इस बात की जानकारी लंका प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, गाले ग्लैडिएटर्स ने शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाया है जबकि भानुका राजपक्षे उप-कप्तान होंगे। पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 389 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके अफरीदी हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान कराची में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने अंतिम दो मैचों में अपनी टीम मुल्तान सुलतांस के लिए 3 विकेट्स झटके थे और 12 रन बनाए। 

लंका प्रीमियर लीग में ग्लेडिएटर्स के अलावा अन्य चार टीमें कैंडी टस्कर्स, डंबुला हॉक्स, कोलंबो किंग्स और जाफना स्टालियन हैं। इस टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे और प्रत्येक दिन 2 मैच होंगे। पहला मैच कोलंबो किंग्स और कैंडी टस्कर्स के बीच होगा।  सेमी-फाइनल मुकाबला 13 और 14 दिसम्बर को खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 16 दिसम्बर को होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News