चेन्नई के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले राहुल के लिए शाहरुख खान ने कही यह खास बात
punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 11:03 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड दिया। लेकिन अवॉर्ड लेने पहुंचे राहुल के लिए कोलकता नाईट राईडर्स के मालिक शाहरुख खान ने उनकी तारीफ की। शाहरुख खान ने अवॉर्ड लेने आए राहुल के लिए अपनी फिल्म का डॉयलॉग बोला और कहा 'राहुल नाम तो सुना ही होगा'।
शाहरुख खान के ये शब्द सुन राहुल खुश हो गए और कहा कि मेरे लिए ये सब सपने के सच होने जैसा कुछ है। दोनों भूमिकाओं के लिए मुझे तैयार किया गया था। गेंद अच्छी तरह पर बल्ले आ रही थी इसलिए मैंने सोचा कि हमें स्कोरबोर्ड को चलाए रखना चाहिए। यही कारण है कि मेरे बल्ले से शॉट निकले। केकेआर में आना मेरे लिए खास है। शाहरुख सर के सामने प्रदर्शन करना बहुत खास है। यह तो सपने का सच होना है।
#KKRvCSK
— Comrade Manoj (@meena_manoj95) October 7, 2020
SRK sir shout rahul naam to suna hoga😍❤️🔥 pic.twitter.com/jotVqsD4aT
बता दें चेन्नई के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में आए राहुल त्रिपाठी ने 51 गेंदों 81 रन की अहम पारी खेली जिस वजह से केकेआर की टीम 167 रन तक पहुंच पाई और चेन्नई को 10 रन के अंतर हराया। यह केकेआर की इस सीजन की तीसरी जीत है।