अमेरिका में क्रिकेट स्टेडियम बनवाएंगे शाहरुख खान, होगा दुनिया का सबसे खूबसूरत मैदान
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 11:07 PM (IST)

लॉस एंजिलिस : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का स्वामित्व रखने वाले नाइट राइडर्स ग्रुप (केआरजी) ने शुक्रवार को घोषणा की कि वे मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) के समर्थन से लास एंजिलिस में एक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कर रहे हैं। यहां 2028 में होने वाले ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए यह पहल की गई है। छह साल बाद होने वाले ग्रीष्मकालीन खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जा सकता है। यह क्रिकेट स्टेडियम 15 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा।
बॉलीवुड सुपरस्टार और केआरजी के सह-मालिक शाह रुख खान ने यहां एक बयान में कहा कि अमेरिका में एमएलसी में हमारा निवेश वहां क्रिकेट के रोमांचक भविष्य में हमारे विश्वास पर आधारित है। यह टी20 क्रिकेट में नाइट राइडर्स को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।
🚨🇺🇸UPDATE: @MLCricket and the Knight Riders Group are joining hands to build a world class cricket venue in the Greater Los Angeles metropolitan area in #USA. More details inside: https://t.co/PenIvm1Udl#BuildAmericanCricket #MLC #Cricket pic.twitter.com/oHAFP0GJ73
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2022
उन्होंने कहा कि लॉस एंजिल्स क्षेत्र में विश्व स्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारे और एमएलसी के लिए रोमांचक है। निसंदेह इसका दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित महानगरीय क्षेत्रों में से एक पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा। अमेरिका को वेस्टइंडीज के साथ 2024 पुरुष टी20 विश्व कप का सह-मेजबान चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिए भी बोली लगा रही है।