शाई होप को पता था क्या होने वाला है आखिरी गेंद पर, दिया ये बयान

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 01:04 PM (IST)

विशाखापट्टनमः भारत-विंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में जो रोमांच देखने को मिला वो लंबे समय तक याद रहेगा। विंडीज को आखिरी ओवर में 14 रनों की जरूरत थी लेकिन शाई होप की दमदार बैटिंग की बदाैलत मैच बराबरी पर छूटा आैर भारत जीतने से चूक गया। विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप 

पता था क्या होने वाला है आखिरी गेंद पर
विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था । बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा लेकिन उतना काफी था ।’’ बता दें कि आखिरी ओवर उमेश यादव ने फेंका। विंडीज को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए थे। यादव ने आॅफ साइड याॅर्कर फेंकी जिसपर होप ने बल्ले से चाैके के लिए भेज दिया।

होप ने कहा,‘‘ टीम को बाकी मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी । इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढता है । हर पारी के बाद इसमें इजाफा होता है । हमें हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आदत डालनी होगी ।’’ पहले मैच में शतक जमाने वाले शिमरोन हेटमेयर 94 रन पर आउट हो गए । उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिए थे । होप ने कहा ,‘‘ हेटमेयर के आउट होने के बाद हमने खेल में बदलाव किया । हमें अंत तक डटे रहना था।’’      

देखें मैच के आखिरी गेंद का वीडियो-


 

Rahul