विजयी शतक लगाकर भी क्यों मुस्कराए नहीं शाई होप, खुद ही बताया कारण

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 11:21 PM (IST)

चेन्नई : चेपॉक वनडे में विंडीज टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका सलामी बल्लेबाजी शाई होप की भी रही। शाई ने एक छोर संभाले रखा और 151 गेंदों पर 102 रन बनाकर विंडीज टीम को जीत दिला दी। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं बहुत ज्यादा नहीं मुस्कुरा रहा हूं क्योंकि मुझे ऐंठन की समस्या आ रही है। वहीं, जीत पर कहूंगा कि यह शानदार था। हमने मेहनत की, सभी ने जिम्मेदारी उठाई। यही बात हमारे काम आई।


शाई होप बोले- सफलता का मूत्रमंत्र सिर्फ विकेट पर लंबे समय तक टिके रहना ही हैं। आपको नई गेंद को देखना होता है फिर स्थिति का आकलन करना होता है। स्थिति किसी द्वारा लंबी बल्लेबाजी का ईशारा कर रही थी। यह खेल जीतने के लिए जरूरी था। पिच आज थोड़ी धीमी थी। हेटमेयर का पता नहीं उन्होंने कैसे इसे आसान बना दिया। जिस तरह से खेल रहा था, उसने दबाव कहीं पीछे छोड़ दिया था।

शाई होप की एशिया में आखिरी 6 पारियां (वनडे)
146 *
108 *
77 *
43
109 *
102 *

शाई होप ने 68 वनडे में ठोका 8वां शतक


44 हाशिम अमला 
46 बाबर आजम
52 क्विंटम डिकॉक
58 शिखर धवन
68 शाई होप
(सबसे तेज 8 शतक का रिकॉर्ड अभी भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम पर है।)

Jasmeet