सुपरबेट क्लासिक शतरंज – अजरबैजान के ममेद्यारोव बने विजेता

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 05:37 PM (IST)

बुकारेस्ट , रोमानिया ( निकलेश जैन ) रोमानिया की राजधानी में सम्पन्न हुए ग्रांड चैस टूर के पहले पड़ाव सुपरबेट चैस क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब अजरबैजान के शीर्ष ग्रांडमास्टर शाकिरयार ममेद्यारोव नें अपने नाम कर लिया । अंतिम राउंड मे फ्रांस के मकसीम लागरेव से ड्रॉ खेलते हुए उन्होने 6 अंक बनाकर खिताब जीत लिया । इस जीत का असर उनकी विश्व रैंकिंग पर भी पड़ा है और वह विश्व रैंकिंग मे 12 अंक जोड़ते हुए 2782 अंको के साथ पांचवे स्थान पर पहुँच गए है । 5 से 7 राउंड के दौरान उनकी लगातार तीन राउंड मे रोमानिया के शीर्ष खिलाड़ी लुपलेसकू कोंस्टइंटिन, यूएसए के लेवोन आरोनियन और फबियानों करूआना पर जीत नें उनके लिए चैम्पियन बनने का रास्ता बनाया । इस जीत के साथ ममेद्यारोव नें 90 हजार अमेरिकन डॉलर भी अपने नाम किए ।

PunjabKesari

दूसरे स्थान के लिए 3 खिलाड़ी 5 अंको पर थे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर यूएसए के लेवोन आरोनियन दूसरे ,वेसली सो तीसरे और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक  चौंथे स्थान पर रहे हालांकि तीनों को ही 45000 डॉलर पुरुष्कार के तौर पर मिले । 4.5 अंक बनाकर अजरबैजान के तैमुर रद्जाबोव पांचवे और नीदरलैंड के अनीश गिरि छठे स्थान पर रहे । 4 अंक बनाकर रोमानिया के बोगदान डेनियल सातवे और यूएसए के फबियानों करूआना आठवें तो 3.5 अंक बनाकर रोमानिया के लुपलेसकू कोंस्टइंटिन नौवे और फ्रांस के मकसीम लागरेव दसवें स्थान पर रहे ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News