शाकिब अल हसन का CPL खेलना मुश्किल, BCB ने दिया यह बयान

punjabkesari.in Sunday, May 30, 2021 - 09:08 PM (IST)

ढाका : बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसके शीर्ष आलराउंडर शाकिब अल हसन को केरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने की उम्मीद बहुत कम है। शाकिब जमैका तालावास के लिए लौटना चाहते हैं जिसका उन्होंने 2016 और 2017 में प्रतिनिधित्व किया था जब उसने पहली बार खिताब जीता था। बंगलादेश को उस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करनी हैं और उसके बाद इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड को आना है। 

बंगलादेश के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस सन्दर्भ में अभी कोई फैसला नहीं लिया है लेकिन उनके इन मैचों में अपनी पूरी ताकत से टीम उतारने की उम्मीद है। जब समय आएगा तब हम इस सन्दर्भ में फैसला ले सकते हैं। उन्होंने कहा, 'हम अपनी पूरी ताकत के साथ उनके खिलाफ उतरेंगे।

समझा जाता है कि बीसीबी ने राष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए अनुबंध में कुछ नए नियम जोड़े हैं। खिलाड़ियों को विकल्प दिया जाएगा जिसमें उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी उपलब्धता को बताना होगा और उसके बाद विभिन्न फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंटों में खेलने की अपनी प्रतिबद्धता के बारे में बताना होगा।

Content Writer

Raj chaurasiya