मुश्किल में फंसे शाकिब अल हसन, इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगा BCB

punjabkesari.in Saturday, Oct 26, 2019 - 05:46 PM (IST)

ढाका : बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टीम के स्टार ऑलराउंडर और हाल ही में क्रिकेटरों की हड़ताल के प्रमुख रहे शाकिब अल हसन के खिलाफ केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन करने के मामले में कानूनी कारर्वाई करने का फैसला किया है। बीसीबी ने बताया कि शाकिब ने मोबाइल फोन ऑपरेटर कंपनी के साथ प्रायोजन करार किया है जो उनके राष्ट्रीय बोर्ड के साथ केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन है। शाकिब के इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। ऑलराउंडर ने मंगलवार को राष्ट्रीय टीम की पूर्व प्रायोजक रही ग्रीनफोन कंपनी के साथ यह करार किया था। 

PunjabKesari

बंगलादेशी क्रिकेटर ने यह करार उस समय किया जब वह वेतन भुगतान और बढ़ोतरी को लेकर क्रिकेटरों की हड़ताल की अगुवाई कर रहे थे। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने कहा, ‘हमारा मानना है कि शाकिब के करार में नियमों का उल्लंघन हुआ है। हम निश्चित ही उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई करेंगे।' 

PunjabKesari

वहीं बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि वह शाकिब और फोन कंपनी से जुर्माना वसूलेंगे। हसन ने कहा, ‘हम शाकिब के खिलाफ कानूनी कारर्वाई करेंगे। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। हम कंपनी और खिलाड़ी दोनों से जुर्माना वसूलेंगे। खिलाड़ियों का रवैया बोर्ड के नियमों के प्रति रूखा है और इस बार हम कारर्वाई जरूर करेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News