शाकिब बोले- मैंने बहुत गलतियां कीं लेकिन दोनों बेटियों ने मेरी जिंदगी बदल दी

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:24 PM (IST)

बेंगलुरु : बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, जिन्हें आईसीसी ने भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के उल्लंघन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, ने कहा है कि लोग गलतियां करने के लिए बाध्य हो जाते हैं लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आप कितनी अच्छी वापसी कर सकते हैं। शाकिब पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के आरोप स्वीकार करने के बाद पिछले साल 29 अक्टूबर को सभी तरह के क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वह 29 अक्टूबर, 2020 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को फिर से शुरू कर सकेंगे।

शाकिब ने वापसी पर कहा- आप ईमानदार होना चाहते हैं। आप लोगों से झूठ नहीं बोल सकते हैं। या विभिन्न चीजों का दिखावा नहीं कर सकते।लोग गलतियां करते हैं। आप 100 फीसदी नहीं हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उन लोगों से कितनी अच्छी तरह से वापसी कर सकते हैं। जहां तक गलतियों की बात है तो आप अन्य लोगों से कह सकते हैं कि वे गलतियां न करें। आप उन्हें वह रास्ता बताएं जिनपर वह न चलें।

33 वर्षीय ऑलराउंडर ने कहा- उन्होंने 2009 में पहली बार कप्तान बनाए जाने के बाद से उन्होंने कई विवाद देखे। उन्हें बोर्ड प्रमुख, चयनकर्ताओं और मीडिया से परेशानी थी। मुख्य रूप से चयनकर्ताओं के फैसले और 2009 के बीच स्थायी कप्तान नहीं बनाए जाने के बारे पर। इन मुद्दों ने उन्हें अंदर से बदल दिया। 

हसन ने कहा- मुझे लगता है कि मुझे अपने करियर में इतनी जल्दी जिम्मेदारी मिली जिस कारण मैं गलतियां करने के लिए बाध्य हो गया। जब मैं 21 साल का था तब मैं कप्तान था। मैंने बहुत सारी गलतियां की। और ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो लोग मेरे बारे में सोचते हैं। अब मुझे महसूस होता है कि कुछ क्षेत्रों में मैं गलत था जबकि कुछ में मुझे गलत समझा गया।

शाकिब बोले- निश्चित रूप से मैं वापसी के बाद कम से कम गलतियां करने की कोशिश करूंगा। मेरे दो बच्चे हैं, मैं खेल और जीवन को बेहतर ढंग से समझ सकता हूं। इसने मुझे एक शांत व्यक्ति बना दिया है। मेरी दोनों बेटियों ने मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी है। लोग अब मुझे बहुत सारी गलतियां करते हुए नहीं देखेंगे। बता दें कि शाकिब के अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश की प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की संभावना है।

Jasmeet