टेस्ट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बने शमी, पहले नम्बर पर है ये खिलाड़ी

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 01:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने 42 टेस्ट मैचों में ये कमाल करके दिखाया है। इसी के साथ ही अब वह जहीर खान (49 टेस्ट) और इशांत शर्मा (54 टेस्ट) से आगे निकल चुके हैं। 

जहां तक टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने की बात है तो इसमें पहले नम्बर पर कपिल देव और दूसरे नम्बर पर जवागल श्रीनाथ है। जहां कपिल ने 39 टेस्ट में 150 विकेट झटके थे वहीं, श्रीनाथ मात्र एक मैच से चूक गए और उन्होंने ये कमाल 40 मैचों में किया था। 

 

अगर तेज गेंदबाज और स्पनिर्स की बात की जाए को शमी इस मामले में 7वें नंबर पर हैं। अश्विन इस लिस्ट में 29 टेस्ट मैचों के साथ सबसे आगे हैं। अश्विन के बाद जडेजा (32 मैच), प्रसन्ना (34 मैच), कुंबले (34 मैच), हरभजन (35 मैच) और बीएस चंद्रशेकर (36 मैच) का नम्बर आता है। 

गौर हो कि भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाने के बाद पूरी विंडीज टीम को पहली पारी में 117 पर ऑल आउट कर दिया था। इसके बाद दूसरे इनिंग्स में 4 विकेट के नुकसान पर भारत ने 168 रन बनाए और विंडीज को 467 रनों का लक्ष्य दिया। फिलहाल विंडीज टीम की बल्लेबाजी जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News