मोहम्मद शमी ने 2 बार किया यॉर्कर स्पेशलिस्ट पैट कमिंस को बोल्ड, हुए 2 गोल्डन डक

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक और तीसरे वनडे में चार विकेट हासिल कीं। इससे पहले राजकोट में खेले गए मुकाबले के दौरान भी उन्होंने 3 विकेट चटकाई थीं। लेकिन बेंगलुरु वनडे के दौरान उनकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई ऑस्ट्रेलियाई यॉर्कर स्पेशलिस्ट पैट कमिंस (Pat cummins) को लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आऊट करने की। 

मोहम्मद शमी का रिकार्ड


शमी ने राजकोट वनडे में भी पैट कमिंस को पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था। अब बेंगलुरु के मुकाबले में  भी पैट कमिंस शमी के आगे अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए। शमी ने लगातार दो गेंदों पर किसी बल्लेबाजा को बोल्ड करने का अनोखा रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया। शमी इसके साथ ही सीरीज के हाईएस्ट विकेटटेकर भी रहे। देखें रिकॉर्ड-

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

7 मोहम्मद शमी
5 एडम जंपा
4 रविंद्र जडेजा
4 केन रिचर्डसन
3 कुलदीप यादव 

बता दें कि मोहम्मद शमी को वानखेड़े वनडे में मौका नहीं दिया गया था।  शमी जब राजकोट में आए तो उन्होंने आखिरी ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच भारतीय टीम की झोली में डाल दिया था। बेंगलुरु में भी शमी का जलवा चला। उन्होंने 10 ओवर में 63 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। शमी इस प्रदर्शन के साथ ही वनडे के 76 मैचों में 143 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। 

वनडे में प्रतिशत सबसे ज्यादा 4+ विकेट लेने का (100+ विकेट)


20.69 (18/87) मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
14.55 (8/55) मुस्तफिजुर रहमान, बांगलादेश
13.75 (11/80) शेन बॉन्ड, न्यूजीलैंड
13.48 (12/89) ट्रेंट बोल्ट, न्यूजीलैंड
13.33 (10/75) मोहम्मद शमी, भारत

जनवरी 2019 के बाद डैथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट


22 मुस्तफिजुर रहमान
19 मोहम्मद शमी
16 भुवनेश्वर कुमार
15 एल फग्र्यूसन

Jasmeet