मोहम्मद शमी ने खोला Hardik Pandya का बतौर कप्तान सफलता का राज
punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 07:59 PM (IST)

मुंबई : अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि नेतृत्व की जिम्मेदारी ने मैदान पर आक्रामक हाव-भाव दिखाने वाले हार्दिक पंड्या को धैर्यवान बना दिया है जो इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में गुजरात टाइटन्स की सफलता का मुख्य कारण भी है। शमी ने पंड्या के साथ काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है लेकिन आईपीएल में पहली बार खेल रही टीम का कप्तान बनने के बाद उनके बर्ताव में काफी बदलाव आया है।
शमी ने कहा कि वह (हार्दिक) कप्तान बनने के बाद काफी धैर्यवान हो गया है। उसकी प्रतिक्रिया में पहले की तरह आक्रामकता नहीं है। मैंने उसे सलाह दी है कि मैदान पर अपनी भावनाओं पर काबू रखें क्योंकि पूरी दुनिया क्रिकेट देखती है। उन्होंने कहा- एक कप्तान के रूप में समझदार होना, परिस्थितियों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है और उसने इस भूमिका को पूरी तरह से निभाया है।
गुजरात की टीम 12 में से नौ मुकाबले जीतकर प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी है। शमी ने इस पर कहा- हार्दिक ने टीम को एकजुट रखा है। मैंने एक खिलाड़ी की तुलना में एक कप्तान के रूप में उसमें बहुत सारे बदलाव देखे हैं। राष्ट्रीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा आईपीएल की विभिन्न टीमों में कई कप्तानों के साथ खेलने के बाद, शमी जानते हैं कि हर कप्तान की अपनी एक अनूठी शैली होती है। उन्होंने कहा- हर कप्तान का स्वभाव अलग होता है। माही (धोनी) भाई शांत थे, विराट आक्रामक थे, रोहित मैच परिस्थितियों के अनुसार आगे बढ़ते हैं, इसलिए हार्दिक की मानसिकता को समझना कोई मुश्किल काम नहीं है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Major League Cricket 2023 : टी-20 ड्राफ्ट में चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट आई सामने, 2 पाक खिलाड़ी भी

Recommended News

नवरात्रि के नौ दिन मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद, पूजा में पहने देवी के प्रिय रंगों के वस्त्र

भारत ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ पर अमेरिका के समक्ष कड़ा विरोध जताया

निकाय चुनावः ताकत दिखाने में जुटी सपा-बसपा और भाजपा, कांग्रेस तैयारियों में बहुत पीछे

झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के 2 मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5