शानदार.. हम इसे ऐसे ही करते हैं : सचिन, कैफ, चहल ने की टीम इंडिया की प्रशंसा
punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2024 - 08:10 PM (IST)
नई दिल्ली : विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर भारत की 106 रनों की जीत ने क्रिकेट जगत को प्रभावित किया और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इसे "शानदार प्रदर्शन" करार दिया है। बुमराह की प्रभावशाली गेंदबाजी और रविचंद्रन अश्विन की खूबसूरत 3 विकेटों की मदद से भारत ने संघर्षरत इंग्लैंड पर काबू पाया और पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।
तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा- हमने यहां क्रिकेट का कितना शानदार खेल खेला है! भारत का शानदार प्रदर्शन। खूबसूरती से सीरीज 1-1 से बराबरी पर है!
What a fantastic game of cricket we have had here!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 5, 2024
Fabulous performance by India. The series is beautifully poised at 1-1!#INDvENG pic.twitter.com/l6QMO78xf3
पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि यह भारत का "हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ में से एक" है क्योंकि मेजबान टीम अपने अनुभवी खिलाड़ियों - विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के बिना थी। परीक्षा।
What a fantastic game of cricket we have had here!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 5, 2024
Fabulous performance by India. The series is beautifully poised at 1-1!#INDvENG pic.twitter.com/l6QMO78xf3
कैफ ने एक्स पर पोस्ट किया- इस टेस्ट सीरीज में पिछड़ते हुए और विराट, केएल और जड्डू के बिना, इस प्रदर्शन को हाल के दिनों में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाना चाहिए। आप इसी तरह से लड़ते हैं।
Coming into this Test trailing in the series and without Virat, KL and Jaddu, this performance should count as one of the best in recent times. That's how you fight back. #IndvEng
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 5, 2024
भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि हम ऐसा कैसे करते हैं! शानदार जीत लड़कों।
That's how we do it! 🇮🇳
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 5, 2024
Terrific win boys👏 pic.twitter.com/IuxpMCDjsc
बता दें कि भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह की बढ़िया पारियों की बदौलत जीत हासिल की। जायसवाल ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया था जिससे भारतीय टीम 396 रन तक पहुंच गई थी। जवाब में बुमराह ने छह विकेट लेकर अपनी टीम को 143 रन की लीड दिलाई। बुमराह ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और अपनी टीम को 108 रन से जीत दिला दी। अगला टेस्ट 15 फरवरी को राजकोट में होगा।