ट्रेविस हेड की खराब बल्लेबाजी देख गुस्साए शेन वार्न, कहा- मैं उसे टीम में नहीं रखूंगा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 05, 2021 - 02:44 PM (IST)

सिडनी : अपने जमाने के लेग दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड आस्ट्रेलिया के भविष्य के कप्तान हो सकते हैं लेकिन अभी जब तक वह अपनी तकनीकी कमजोरियों पर काम नहीं करते हैं, उन्हें टीम से हटा देना चाहिए। हेड ने भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में तीन पारियों में सात, 38 और 17 रन बनाए जिससे वार्न निराश हैं।

वार्न ने कहा कि हम जानते हैं कि वह (हेड) प्रतिभाशाली है और संभवत: भविष्य का कप्तान है। यह संभव है लेकिन पहले उसे टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी और वर्तमान में मैं उसे टीम में नहीं रखूंगा। उसकी कुछ तकनीकी कमजोरियां हैं जिन्हें उसे पहले दूर करना होगा।

आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने भी वार्न की बात पर सहमति जतायी और कहा कि वह अपनी गलतियों से विकेट गंवा रहे हैं और उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है। साइमंड्स ने कहा कि ट्रेविस को घरेलू क्रिकेट में खेलना चाहिए। उसे अपने स्ट्रोक पर वास्तव में काम करने की जरूरत है। वह बेदम शॉट खेलकर आउट होता है और जब वह पवेलियन लौट रहा होता है तो उसकी निराशा देखी जा सकती है।

Raj chaurasiya