आस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाजी का हो रहा है पतन: वार्न

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 06:46 PM (IST)

मेलबर्न: महान गेंदबाज शेन वार्न का मानना है कि क्रिकेट आस्ट्रेलिया को हर प्रथम श्रेणी मैच में स्पिनर को उतारना चाहिये ताकि देश में स्पिन गेंदबाजी का स्तर बेहतर हो सके जो इस समय तेजी से नीचे गिर रहा है । वार्न ने ‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ से कहा ,‘‘ स्पिनर को हर मैच खेलना चाहिये, चाहे हालात कैसे भी हो । ताकि स्पिनर समझ सके कि पहले या चौथे दिन कैसी गेंद डालनी है । इस समय हालात अनुकूल होने पर ही प्रांतीय टीमें उन्हें चुनती हैं ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर वे प्रांतीय स्तर पर नहीं खेलेंगे तो सीखेंगे कैसे । प्रदेश की टीमों को हर मैच में एक विशेषज्ञ स्पिनर रखना चाहिये । क्रिकेट आस्ट्रेलिया को इसमें प्रयास करने होंगे ।’’ वार्न ने कहा कि नाथन लियोन की जगह लेने के लिये प्रतिभाशाली स्पिनर की कमी है । उन्होंने कहा कि ड्राप इन पिचों से स्पिनरों का विकास नहीं हो पा रहा है । उन्होंने कहा ,‘‘ एक समय में हर प्रदेश में हालात अलग होते हैं लेकिन अब कृत्रिम पिचों का इस्तेमाल हो रहा है । इनके अधिक इस्तेमाल से बचना होगा ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News