COVID-19: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री का बयान सुनकर भड़का ये दिग्गज क्रिकेटर, सरेआम दी 'गाली'

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 12:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। जहां 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से लगभग पूरी दुनिया में सभी इंटरनेशनल क्रिकेट प्रतियोगिताएं रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही अलग-अलग देशों ने नेशलन टूर्नामेंट्स पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) ने आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की जमकर आलोचना की और गाली भी निकाली। 

कोरोना वायरस पर शेन वॉर्न का बयान 

Listening to the PM like everyone here in Aust & what I understood was.
“It’s essential. Unless it’s not. Then it’s essentially not essential. I can’t be clearer” Plus people can buy a new shirt at a shopping centre ? WTF? PM just had a shocker. Surely should be in lockdown now

— Shane Warne (@ShaneWarne) March 24, 2020

दरअसल, शेन वॉर्न ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के इस बयान की आलोचना करते हुए लिखा- प्रधानमंत्री को सुनते हुए, जो मैंने समझा और शायद सभी ऑस्ट्रेलियावासियों ने समझा होगा कि ये सब जरूरी है जब तक इसकी जरूरत न हो। मुझे समझ नहीं आया कि क्या जरूरी है और क्या नहीं। कुछ स्पष्ट नहीं है। इसके अलावा लोग शापिंग सेंटर से नई शर्ट खरीद सकते हैं या अन्य कोई सामान। यह सब खेदपूर्ण है। अब लॉक डाउन का समय है।' 

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का असर

PunjabKesari
गौरतलब है कि कोरोना चीन से शुरू हुआ लेकिन धीरे धीरे दुनिया के 195 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। दुनिया भर में 3,50,000 से ज्यादा लोगों में कोरोना का संक्रमण हो चुका है। दुनिया ने पहले कभी ऐसी बीमारी नहीं देखी थी। वही कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार रात को राष्ट्र को संबोधित करते हुए पूरे देश में 21 दिनों यानि कि तीन हफ्तों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News