पावरप्ले के खेल में फिर उलझे शेन वॉटसन, रिकॉर्ड इतनी बार हो चुके हैं आऊट

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 10:18 PM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ओपनर शेन वॉटसन उम्मीदों के ऊलट मुंबई के खिलाफ मैच में सस्ते में ही आऊट हो गए। वॉटसन ने इससे पिछले मुकाबले जोकि मुंबई के खिलाफ 2019 का फाइनल मैच था, में शानदार 80 रन बनाए थे। लेकिन शनिवार के मैच में वह केवल 4 रन बनाकर तेज गेंदबाज टे्रंट बोल्ट की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। इसके साथ ही वॉटसन एक बार फिर से पावरप्ले के खेल में उलझ गए। देखें रिकॉर्ड

आई.पी.एल. 2019 के बाद से पावरप्ले में शेन वॉटसन
18 पारियां
193 रन
12 बार आऊट
16.08 औसत 
95.54 स्ट्राइक रेट

आंकड़े साफ है कि पिछले सीजन में उनका पावरप्ले में प्रदर्शन कैसा रहा था। वह अब तक कुल मिलाकर इन दो सीजनों में 12 बार पावरप्ले में ही आऊट हो चुके हैं। इस दौरान उनकी औसत 16.08 रही है जबकि स्ट्राइक रेट 95.54। 

बता दें कि वॉटसन का ओवरऑल आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है। वह 135 मैचों में 3579 रन बना चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में चार शतक भी लगाए हैं। उनके नाम 177 छक्के और 344 चौके लगाने का भी रिकॉर्ड है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News