शेन वाटसन-डुप्लेसिस ने चेन्नई के लिए 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरकार एक बढ़ी जीत मिल गई। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में चेन्नई के ओपनर्स ने ही पंजाब द्वारा दिए गए 179 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए सबसे खास बात उनकी ओपनिंग जोड़ी का फॉर्म में लौटना था। शेन वाटसन और फाफ डु प्लेसिस ने 181 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। इसके साथ ही चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी बना दिया। देखें रिकॉर्ड- 

PunjabKesari

चेन्नई के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
181* शेन वाटसन - फाफ डु-प्लेसिस बनाम पंंजाब, दुबई 2020
159  माइक हसी - मुरली विजय बनाम बेंगलुरु, चेन्नई 2011
139* माइक हसी - मुरली विजय बनाम पंजाब, मोहाली 2013
134  शेन वाटसन - अंबाति रायुडु बनाम हैदराबाद, पुणे 2018

PunjabKesari

पंजाब ने पहले खेलते हुए केएल राहुल के 63 तो मयंक अग्रवाल के 26, मनदीप के 27 तो निकोल्स पूरण के 33 रनों की बदौलत 178 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम को ओपनर्स का ही सहारा मिल गया। शेन वॉटसन ने जहां 53 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 83 रन बनाए तो वहीं फाफ डु प्लेसिस ने 53 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के के साथ 87 रन बना दिए। चेन्नई के लिए राहत की खबर है कि उनके ओपर्नर फार्म में लौट आए हैं।

बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा

184 केकेआर v जीएल, 2017 (लिन / गंभीर)

179 सीएसके v पंजाब, आज (वाटसन / फाफ)

163 एसआई v सीएसके, 2012 (तेंदुलकर / डी स्मिथ)

155 डीसी v एमआई, 2008 (गिलक्रिस्ट / लक्ष्मण)

139 सीएसके v पंजाब, 2013 (हसी / विजय)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News