पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर शेन वॉटसन ने दिया बड़ा बयान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:23 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों के चौके- छक्के छुड़ाने वाले आस्ट्रेलिया टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि माही को साफ पता है कि कब क्रिकेट को अलविदा कहना हैं।
धोनी की रिटायरमेंट पर फैसला
दरअसल, चेन्नई में शेन वॉटसन ने एक स्कूल के कार्यक्रम से इतर कहा, 'धोनी के पास अभी भी काफी क्षमता है। उनके पास कौशल की कोई कमी नहीं। यह फैसला हालांकि उन्हें ही करना है। उनमें फुर्ती की कोई कमी नहीं है, वह विकेटों के बीच में शानदार तरीके से दौड़ लगाते है और विकेट के पीछे भी उनके पास गजब की फुर्ती है। वह जो भी फैसला करेंगे वह सही होगा क्योंकि उन्हें पता है कि उनमें कितनी क्रिकेट बची है।'
शेन वॉटसन ने कोहली की कप्तानी को लेकर ये कहा
कोहली की तारीफ करते हुए शेन वॉटसन ने आगे कहा, 'कोहली भारतीय टीम के साथ अच्छा काम किया है। वह हर फॉर्मेट में अच्छा खेलते है। वह अभी जो भी कर रहे है उससे टीम को फायदा हो रहा है और टीम उनकी कप्तानी का लुत्फ उठा रही है।'