शंघाई मास्टर्स 2025: वेलेंटिन वाशरो ने जोकोविच को हराकर फाइनल में जगह बनाई

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 06:21 PM (IST)

शंघाई: मोनाको के 26 वर्षीय खिलाड़ी वेलेंटिन वाशरो ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-4 से हराकर शंघाई मास्टर्स 2025 के फाइनल में प्रवेश किया। 204वीं रैंकिंग के वाशरो टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग के माध्यम से आए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। वाशरो ने कहा, “कोर्ट पर नोवाक को देखना मेरे लिए अविश्वसनीय अनुभव था।”

फाइनल में वाशरो का सामना उनके चचेरे भाई आर्थर रिंदरनेश से हो सकता है, जिन्होंने सेमीफाइनल में 16वें वरीय दानिल मेदवेदेव को हराना है। जोकोविच इस मैच में कूल्हे की चोट से प्रभावित दिखे और पहले सेट में 3-4 से पीछे रहने के बाद मेडिकल टाइमआउट लिया, लेकिन अगले गेम में केवल एक अंक ही जीत सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ishtpreet Singh

Related News