पहले दौर से हारने के बाद मारिया शारापोवा ने भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 01:56 PM (IST)

 

मेलबर्न: पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा ने स्वीकार किया कि आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में हारने के बाद वह नहीं जानती कि अगले साल वापसी कर पाएगी या नहीं। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी शारापोवा को क्रोएशिया की 19वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 6.3, 6.4 से हराया। यहां 2008 की चैम्पियन रही शारापोवा को वाइल्डकार्ड मिला था। 

वह प्रतिबंधित दवा के सेवन के आरोप में लगे प्रतिबंध से लौटने के बाद लगातार फार्म और फिटनेस के लिये जूझ रही हैं । पिछले साल कंधे की चोट के कारण वह अधिकांश टूर्नामेंट नहीं खेल सकी थी। वह लगातार तीन ग्रैंडस्लैम में पहले दौर से बाहर हो चुकी हैं। यह पूछने पर कि क्या 2021 में वह मेलबर्न पार्क पर लौटेंगी, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता।' उन्होंने कहा, ‘यह कहना मेरे लिये कठिन होगा कि अगले 12 महीने में क्या होगा। अभी मैने अपना शेड्यूल तय नहीं किया है।' 


 

neel