भारत के शीर्ष टेटे खिलाड़ियों ने कोरोना संकट के बीच मदद के लिये जुटाया फंड

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 03:49 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के शीर्ष खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान कोरोना वायरस से उत्पन्न हुए संकट से टेबल टेनिस जगत के सदस्यों की मदद के लिए 10 लाख रुपए जुटाने के करीब हैं। इससे कम से कम 100 लोगों की मदद हो सकती है।

इस अभियान में पूर्व खिलाड़ी नेहा अग्रवाल भी उनकी सहायता कर रही हैं। तीनों ने मिलकर चार दिन के अंदर सात लाख रूपये जुटा लिये हैं। वित्तीय मदद खिलाडिय़ों, कोचों और अंपायरों को दी जाएगी।

शरत ने कहा- साथियान ने यह विचार दिया क्योंकि उसने अपने साथ के कुछ खिलाडिय़ों की दुर्दशा के बारे में सुना जो कोच बन गए हैं। उनके पास इस मौजूदा संकट के कारण कोई काम नहीं है। इसलिए हमने सोचा कि हम कम से कम इतना तो कर सकते हैं। 

दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने कहा- अभी तक अच्छा रहा और हम 100 से ज्यादा लोगों की भी कर सकते हैं। जब हम 10 लाख रूपये जुटा लेंगे, इसके बाद फैसला करेंगे। उम्मीद है कि दो तीन दिन में हम ऐसा कर लेंगे।

Jasmeet