टेबल टेनिस चैंपियनशिप : विश्व के 16 वें नंबर के खिलाड़ी को हराकर शरत अंतिम 16 में पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 06:56 PM (IST)

दोहा : भारत के शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल विश्व के 16वें नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका को मंगलवार को हराकर डब्लूटीटी स्टार कन्टेंडर टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वाटर्रफाइनल में पहुंच गए जबकि जी सत्यन और मणिका बत्रा को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। 

विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने पहले राउंड में पुएर्तो रिको के ब्रायन एफानाडोर कोपराजित किया था और दूसरे दौर में उन्होंने जर्मनी के पैट्रिक फ़्रांजिसका 12-10, 3-11, 11-7, 7-11, 11-9 से हराकर प्री क्वाटर्रफाइनल में जगह बना ली। नौ बार के सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन शरत का अंतिम 16 में मिस्त्र के मिस्त्र के अहमद सालेह और जर्मनी के दिमिट्रिज ओवचारोव के बीच मैच के विजेता से बुधवार को मुकाबला होगा। 

विश्व के 37वें नंबर के खिलाड़ी सत्यन को दूसरे दौर में पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के तोमोकाजु हरिमोतो से 4-11, 5-11, 8-11 से हार का सामना करना पड़ा जबकि मणिका बत्रा तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की मिमा ईटो से 7-11, 6-11, 7-11 से हार गयीं इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड में एंथनी अमलराज, हरमीत देसाई, सुतीर्था मुखर्जी और आइहिका मुखर्जी को हार का सामना करना पड़ा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News