शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 10:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए आई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। पर कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम को संभाला। विराट के आउट होने के बाद भारतीय टीम फिर मुसीबत में फंस गई। लेकिन निचले क्रम पर आकर शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारी खेली और भारतीय टीम के स्कोर को आगे ले गए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शार्दुल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया है। वह इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

PunjabKesari

जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी के लिए आए तो भारतीय टीम मुश्किल में फंसी हुई थी। लेकिन शार्दुल ने अपने ऊपर दबाव बनने नहीं दिया और अपना स्वभाविक खेल दिखाया। शार्दुल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और मात्र 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। शार्दुल ने 36 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। देखें रिकॉर्ड-

भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक

30 गेंदें: कपिल देव (1982)
31 गेंद: शार्दुल ठाकुर (2021)*
32 गेंदें: वीरेंद्र सहवाग (2008)

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक

28 गेंदें: फोफी विलियम्स (1948)
29 गेंदें: टिम साउदी (2008)
31 गेंदें: शार्दुल ठाकुर (2021)*
32 गेंदें: वीरेंद्र सहवाग (2008)

इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज

31 गेंदें: शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021*
32 गेंदें: इयान बॉथम बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 1986


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News