टीम इंडिया से बाहर हुआ यह गेंदबाज भी लगा चुका है 6 गेंदों में 6 छक्के

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:58 PM (IST)

जालन्धर : भारत और वैस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम को ऐलान कर दिया गया है। टीम से शार्दुल ठाकुर को बाहर कर उमेश यादव को जगह दी गई है। बताया जा रहा है कि वैस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टैस्ट के दौरान शार्दुल के पीठ में आया खिंचाव अब तक सही नहीं हो पाया है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। शार्दुल अपने पहले डैब्यू टैस्ट में सिर्फ 10 गेंदें ही फैंक पाए थे कि तभी पीठ में खिंचाव के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। शार्दुल के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह धारधार गेंदबाज होने के अलावा अच्छा बल्लेबाज भी है। शार्दुल के नाम पर स्कूल स्तरीय मैचों में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।
हैरिस शील्ड स्कूल क्रिकेट टूर्नामैंट में दिखाया था जलवा

शार्दुल ने स्कूल स्तर पर स्वामी विवेकानंद स्कूल की तरफ से एस राधाकृष्णन स्कूल के खिलाफ खेलते हुए उक्त छक्के बरसाए थे। शार्दुल ने तब एस राधाकृष्णन स्कूल के गेंदबाज विशाल धु्रवा की गेंदों पर उक्त रिकॉर्ड बनाया था। बताया जाता है कि शार्दुल के दो छक्के क्रिकेट ग्राऊंड से भी बाहर गए थे। शार्दुल ने जब यह रिकार्ड बनाया था तब वह स्कूल स्कूल सीनियर और जूनियर दोनों लेवल पर ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए थे जिन्होंने यह कारनामा किया।

Jasmeet