पांचवां टेस्ट : शास्त्री और पोंटिंग ने भारतीय टीम को बताया इंग्लैंड पर दबाव बनाने का तरीका

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:33 PM (IST)

लंदन : पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर भारत को शुक्रवार को द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चल रहे पांचवें टेस्ट में वापसी करनी है तो उसे दोनों छोर से दबाव बनाने के लिए एक सख्त लाइन और लेंथ बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करना होगा। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 16 ओवर में 109/1 हो गया था और वह भारत से 115 रन पीछे है। जैक क्रॉली और ओली पोप क्रमशः 52 और 12 रन बनाकर नाबाद हैं। क्रॉली ने बेन डकेट के साथ पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी भी की जिन्होंने तेजी से 43 रन बनाए। भारत के तेज गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ पर सही पकड़ नहीं बना पाए और 21 चौके खा गए। 

 शास्त्री ने लंच ब्रेक के दौरान कहा, 'खेल आगे बढ़ गया है और भारत की धज्जियां उड़ गई हैं। उन्होंने 20 रन पर चार विकेट गंवा दिए और फिर इंग्लैंड ने इतनी तेजी से रन बनाए। यह भारत के लिए चिंताजनक है, इसलिए वे बैठकर कहेंगे, 'चलो इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं कि हम कहां गेंदबाजी करना चाहते हैं।' बल्लेबाज अलग-अलग तरीके आजमाएंगे, लेकिन भारत को एक लाइन और लेंथ पर टिके रहना होगा और दोनों छोर पर दबाव बनाना होगा, ज्यादा कोशिश नहीं करनी होगी।' 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी बताया कि भारत ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने के लिए शॉर्ट-बॉल का पर्याप्त इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'डकेट और क्रॉली गेंदबाजों को उनकी लेंथ से भटका सकते हैं, और मुझे नहीं लगता कि भारत ने नई गेंद से पर्याप्त फुल लेंथ गेंदबाजी की है। उन्होंने पर्याप्त बाउंसर भी नहीं फेंके हैं, जिसके बारे में हमने पिछले मैच (ओल्ड ट्रैफर्ड में) में बात की थी।' 

पोंटिंग ने कहा, 'उन्होंने बल्लेबाजों को पीछे धकेला नहीं और उन्हें सोचने पर मजबूर नहीं किया। इंग्लैंड इससे ज़्यादा कुछ और नहीं मांग सकता था। भारत के नजरिए से निराशाजनक बात यह है कि गेंद ने कितना कुछ किया है और वे उसका बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। हमने पिछले 4-5 सालों में इंग्लैंड को आगे बढ़कर खेल को आगे ले जाते देखा है, और आज उन्होंने यह बखूबी किया। उन्होंने लगभग 7 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News