शास्त्री ने इशारों ही इशारों में साधा अश्विन पर निशाना, बोले- बल्लेबाजी में करना होगा सुधार..

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 11:27 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला कल क्राइस्टचर्च के हगले ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों ने अपनी तैयरियों की कमर कस ली है। ऐसे में दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मुख्य हेड कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों के नसहित देते हुए कहा कि अब समय आ गया है अश्विन को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। 


दरअसल, मैच से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान शास्त्री ने कहा, 'हम जडे़जा और अश्विन पर मैच से पहले फैसला लेंगे। वह(आर अश्विन) वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है, इसमें कोई संदेह नहीं है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम सही परिस्थितियों के लिए सही टीम चुनें और देखें कि एक खिलाड़ी मैदान पर क्या बदलाव ला सकता है। उसने सालों से अच्छे गेंदबाजी की। अगर कुछ बी निराश करता है तो उनकी बल्लेबाजी, क्योंकि अब समय आ गया है कि उनको बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा।' 


हालांकि रिद्धिमान साहा की जगह रिषभ पंत को मौका देने के सवाल पर रवि शास्त्री बोले- 'हम भारत में साहा के साथ गए, क्योंकि वहां टर्निंग ट्रैक था। साहा उन परिस्थितियों में बेस्ट हैं, लेकिन जब आप यहां आते हैं तो आपको स्पिन नहीं देखने को मिलती। इसलिए हम बैटिंग और तेज गेंदबाजी को देखते हुए प्लेइंग इलेवन चुनते हैं। रिषभ पंत निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो उनको सलेक्शन दिलाता है।' 


आपको बता दें कि पहले मैच में मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फिट नहीं हैं। युवा ओपनर पृथ्वी बाएं पांव में सूजन के कारण बृहस्पतिवार को अभ्यास के लिए नहीं उतरे थे। इससे न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए चुनौतियां बढ़ा दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, शॉ के खून की जांच की जाएगी जिससे सूजन के कारण का पता लगाया जा सके।

neel