भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच इस दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 02:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दाैरान ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शॉन मार्श ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उन्होंने 22 साल के लंबे करियर के बाद फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

मार्श ने शेफील्ड शील्ड में 2000-2001 सीजन के दौरान अपनी शुरुआत की। फिर 2003 में एक मजबूत टीम न्यू साउथ वेल्स पक्ष के खिलाफ उनका पहला शतक आया थ। मार्श ने शील्ड क्रिकेट में डब्ल्यूए के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपना करियर समाप्त किया, जिसमें 20 शतक और 43 अर्धशतक सहित 8347 रन बनाए।

PunjabKesari

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने खेल के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के लिए 126 मैच खेल। 2008 से 2019 तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उन्होंने 5,000 से अधिक रन बनाए और 13 शतक लगाए। उन्होंने इस दौरान 38 टेस्ट मैच खेले और 34.31 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक बनाए। वही 73 वनडे मैच खेले हैं और 40.77 की औसत से 2,773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 151 रन रहा है।

वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मार्श ने 183 मैच में 41.20 की औसत से 12,032 रन बना चुके हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 32 शतक और 58 अर्धशतक बनाए हैं। अपने पूरे करियर के दौरान मार्श ने दो बिग बैश लीग ट्राफियां जीतीं, जब स्कॉर्चर्स ने 2013-2014 और 2014-2015 में बैक-टू-बैक खिताब जीते थे। जून में 40 साल के होने वाले मार्श अगले सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ अपना बिग बैश अनुबंध पूरा करने के लिए तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News