इंडिया-ए टीम ने वनडे को बनाया टी-20, न्यूजीलैंड को बुरी तरह पीटा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2020 - 10:01 PM (IST)

लिंकन : फार्म में चल रहे पृथ्वी शाॅ की शानदार पारी के दम पर भारत ए ने पहले अनधिकृत वनडे में न्यूजीलैंड ए को पांच विकेट से हराया। शिखर धवन के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में चुने गए 20 वर्ष के शाॅ ने 35 गेंद में 48 रन बनाए। भारत की टी20 टीम में धवन की जगह आए विकेटकीपर संजू सैमसन ने 21 गेंद में 39 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। 

PunjabKesari

जीत के लिये 231 रन का लक्ष्य भारत ने 20 से अधिक ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत ए के लिए मोहम्मद सिराज सबसे उपयोगी गेंदबाज रहे जिन्होंने 6.3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं खलील अहमद और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। भारत ए टीम ने न्यूजीलैंड ए को नौ गेंद बाकी रहते 230 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड ए के लिए रचिन रविंद्र ने 58 गेंद में 49 और कप्तान टाम ब्रूस ने 55 गेंद में 47 रन बनाए। 

sanju samson punjab kesari sports के लिए इमेज परिणाम

भारत ए की शुरूआत तेज रही जब शाॅ और मयंक अग्रवाल ने अपने मनचाहे अंदाज में रन बनाए। भारत का पहला विकेट 79 रन के स्कोर पर गिरा जब जिम्मी नीशाम ने साव को पवेलियन भेजा। शाॅ ने अभ्यास मैच में 100 गेंद में 150 रन बनाए थे। इस मैच में उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जड़े। कप्तान शुभमान गिल 30 रन बनाकर आउट हुए। सैमसन ने अपनी पारी में 2 छक्के और 3 चौके जड़े। मुंबई के सूर्यकुमार ने भी 3 चौके और 2 छक्के लगाए। विजय शंकर ने 20 और कृणाल पंड्या ने 13 रन की पारी खेली। दूसरा और तीसरा मैच क्राइस्टचर्च में शुक्रवार और शनिवार को खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News