39 रन बनाकर भी विश्व रिकॉर्ड बना गई शेफाली वर्मा, जानें क्या
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 09:20 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी महिला टी20 विश्व के भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन से हराकर टी20 विश्व कप की अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। इस जीत की नींव भारतीय टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने रखी। जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला और अपने नाम एक कीर्तिमान दर्ज कर लिया।
शेफाली आईसीसी टी20 विश्व कप में सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। शफाली अभी सिर्फ 16 साल और 15 दिन की हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड केवल दक्षिण अफ्रीका की डेन वैन नीकेरक के नाम था। उन्हें यह खिताब 2009 में हुए वनडे विश्व कप में मिला था। तब वे 15 साल और 304 दिन की थी। लेकिन शेफाली टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं।
उन्हें यह अवॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तेज पारी खेलने के कारण मिला। शेफाली ने बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदो पर 4 छक्कों और 2 चौके की मदद से 39 रन बनाए और भारतीय टीम की जीत में मुख्य भुमिका निभाई।