शेख ने भारतीय दर्शकों को किया पिंजरे में बंद, VIDEO वायरल

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 04:23 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय टीम इस वक्त एशियन फुटबॉल कप 2019 के लिए यूएई में है। ऐसे में बीते दिनों भारत और यूएई के बीच मुकाबला होना था। लेकिन मुकाबले से पहले ही एक ऐसी वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने लगी जिसमें एक शेख भारतीय दर्शकों को पिंजरे में बंद कर डांटता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो वायरल होने के बाद वहां की सरकार ने सक्रिय होते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। यूएई के मशहूर अखबार गल्फ न्यूज ने इसकी पुष्टि की है।

उक्त वीडियो में दिखाई देता है कि एक शेख कुर्सी पर बैठा हुआ है। उसके हाथ में एक डंडा है। साथ ही पंक्षियों के लिए एक बड़ा पिंजरा बना है जिसमें कुछ लोग बंद हैं। शेख डंडा घुमाते हुए पूछता है- मैच के लिए तुम लोग किसका समर्थन करोगे। तो पिंजरे में बंद लोग जोकि संभावित भारतीय लग रहे थे, ने कहा भारतीय टीम का। इस पर शेख भड़क जाता है। कहता है- यह सही नहीं है क्योंकि वे यूएई में रहते हैं तो ऐसे में उन्हें यूएई का समर्थन करना चाहिए। शेख दोबारा पूछता है अब किसका समर्थन करोगे। पिंजरे में बंद जब लोग जब यूएई का नाम लेते हैं तो शेख दरवाजा खोलकर सबको आजाद कर देता है। देखें वीडियो-

??????? ???????? ??????? ???????
?????? ????? ??????: ?? ????? ????????? ????????? ?? ???? ????? ??? ????? ?? ??????? ???????? ???? ??? ???? ??????? ?????? ??????? ????????? ????? ??? ??????? ??????? ??????? ?? ??? ?????? ????? ????? ????? ?????? ??????? ?? ??? ??????? ????????? pic.twitter.com/twUlfbsXaQ

— ????? ?????? (@AlhabsiFatma) January 11, 2019

सोशल साइट्स पर हो रही निंदा

उक्त वीडियो पर सोशल साइट्स पर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। हालांकि उक्त वीडियो में शेख के अलावा पिंजरे में बंद लोग बार-बार मुस्कराते हुए दिख रहे हैं जिससे यह आभास होता है कि वीडियो जान-बूझकर बनाई गई है। लेकिन लोगों ने उक्त शेख की मंशा पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफ लिखा- हर व्यक्ति की पसंद निजी होती है। इसको दूसरे पर सिर्फ इसलिए थोपना क्योंकि वह आपके अंदर काम करते हैं, बिल्कुल गलत है।

Jasmeet