PSL 2024 : शेरफेन रुदरफोर्ड ने 6 छक्के लगाकर दिलाई क्वेटा ग्लेडिएटर्स को बड़ी जीत
punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 11:34 PM (IST)
खेल डैस्क : कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान सुपर लीग के तहत खेले गए मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने शेरफेन रुदरफोर्ड की शानदार पारी की बदौलत आखिरी गेंद पर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। कराची ने इससे पहले खेलते हुए जेम्स विंस के 37, मोहम्मद नवाज के 28 तो अनवर अली के 14 गेंदों पर बनाए गए 25 रन की बदौलत 165 रन बनाए थे। जवाब में क्वेटा को जेसन रॉय (52) और सऊद शकील (24) ने अच्छी शुरूआत दी। मध्यक्रम में शेरफेन रुदरफोर्ड टीम के काम आए। उन्होंने 31 गेंदों पर एक चौके और 6 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
6️⃣ HITTING PARTY IN KARACHI 💥
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
Sherfane Rutherford is smashing them into the stands 🚀#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/N5UNsfqPKy
कराची किंग्स : 165/8 (20 ओवर)
कराची के कप्तान शान मसूद पहले ही ओवर में 2 रन बनाकर आऊट हो गए थे। जबकि सीफर्ट 11 गेंदों पर 21 रनों का योगदान ही देन पाए। जेम्स विंस ने जमने की कोशिश की और 25 गेंदों पर 37 रन बनाए। इसके अलावा शोएब मलिक ने 12 तो मोहम्मद नवाज ने 28 रन बनाए। किरोन पोलार्ड ने 10 गेंदों पर 13 तो इरफान खान ने 10 गेंदों पर 15 रन बनाए। अंत में अनवर अली ने 14 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 25 रन बनाकर स्कोर 165 पर ला खड़ा किया।
क्वेटा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अकिल हुसेन ने 34 रन देकर दो विकेट लिए। इसी तरह अबरार अहमद ने 31 रन देकर 3 तो उसमान तारिक ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
क्वेटा ग्लैडियेटर्स : 169-5 (20 ओवर)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ने शानदार शुरूआत की थी। ओपनर जेसन राय ने जहां 31 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाए तो वहीं, साउद शौकील ने 20 गेंदों पर 24 रनों का योगदान दिया। क्वेटा का मध्यक्रम चल नहीं पाया। ख्वाजा 2, सरफराज अहमद 3 तो कप्तान रिले रोसौव 6 रन बनाकर आऊट हो गए लेकि इसके बाद शेरफेन रुदरफोर्ड ने एक छोर संभालते हुए 31 गेंदों पर छह छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। अकिल हुसेन ने भी 17 गेंदों पर 22 रन बनाए।
कराची की ओर से गेंदबाजी करते हुए हसन अली ने 39 रन देकर 2 विकेट लीं। इसी तरह जाहिर महमूद ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लीं। इसी तरह शोएब मलिक ने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट ली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कराची किंग्स : शान मसूद (कप्तान), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स विंस, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, मोहम्मद नवाज, इरफान खान, अनवर अली, हसन अली, जाहिद महमूद, ब्लेसिंग मुजरबानी
क्वेटा ग्लेडियेटर्स : जेसन रॉय, सऊद शकील, ख्वाजा नफे, रिले रोसौव (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, अकील होसेन, मोहम्मद वसीम जूनियर, सोहेल खान, उस्मान तारिक, अबरार अहमद