डेविस कप मुकाबला पाकिस्तान से शिफ्ट करो या टूर्नामेंट स्थगित करो : AITA

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय डेविस कप खिलाड़ियों की पाकिस्तान में मुकाबला ना खेलने की मांग के बाद अखिल भारतीय टेनिस संघ ने अंतररष्ट्रीय टेनिस महासंघ को पत्र लिखकर कहा है कि या तो डेविस कप मुकाबले को पाकिस्तान से स्थानांतरित किया जाए या फिर टूर्नामेंट को कुछ समय तक के लिए स्थगित कर दिया जाए। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 48 घंटे पहले अंतररष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) से पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति का दोबारा जायजा लेने की मांग की थी जबकि गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति के नेतृत्व वाली भारतीय डेविस कप टीम ने इसके 24 घंटे बाद मुकाबले के लिए तटस्थ स्थल की मांग कर डाली थी।

भारत को 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया ओसनिया जोन ग्रुप ए का मुकाबला खेलना है। लेकिन कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में फिर से कड़वाहट आ गई है जिसके बाद भारत का 55 साल बाद पाकिस्तान का दौरा अधर में अटक गया है। एआईटीए ने आईटीएफ को पत्र लिखकर कहा है कि डेविस कप के इस मुकाबले के स्थल को पाकिस्तान से अन्यत्र शिफ्ट किया जाए या फिर दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होने तक कुछ समय के लिए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया जाए। एआईटीए का कहना है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और मौजूदा हालात में खिलाड़ियों के लिए पाकिस्तान जाकर खेलना बहुत मुश्किल है। 

Sanjeev