पाक हिंदू शरणार्थियों के कॉलोनी में खुशियां बांटने पहुंचे शिखर धवन, बच्चों को दी क्रिकेट किट

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 10:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व के लोगों को गहरा झटका लगा है। इस वायरस ने आम इंसान के छोटे काम से लेकर बड़े कारोबार पर नुकसान हुआ है। जहां कई आम आदमी की नौकरियां इस महामारी की वजह से चली गई। जिसके बाद लोगों को अपने घर चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। ऐसे में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। जहां वह हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचकर वह के लोगों के लिए राहत का सामान बांटते दिखाई दिए। 


दरअसल, हिंदू रिफ्यूजी कॉलोनी पहुंचे शिखर धवन ने कहा, 'मुझे समाज में अपना योगदान देना पसंद है और यह एक शानदार अनुभव था। दिल्ली राइडिंग क्लब फाउंडेशन वहां बहुत काम कर रहा है, इसलिए उनके साथ सहयोग करना अच्छा रहा। मैं एक ऐसी स्थिति में हूंस जहां मैं उस दिशा में योगदान कर सकता हूं। इससे मुझे काफी खुशी और शांति मिलती है।' 


धवन ने आगे कहा, 'पहले तो वे काफी चौंक गए। वे बहुत खुश थे कि मैं उनसे मिलने आया। मैं उनकी खुशी को महसूस कर सकता था। उन्होंने मुझसे मेरी मूंछों और थाइ फाइव (शिखर धवन का सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टाइल) के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि वह मेरे खेल और मैदान पर मेरे सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं।'
 

गौरतलब है कि शिखर धवन का अबतक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। शिखर धवन ने अबतक भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट मैच, 136 वनडे मैच व 61 टी20 मैच खेल चुके हैं। शिखर धवन ने अपने खेले 34 टेस्ट मैचों में 40.61 की औसत से 2315 रन, 136 वनडे मैचों पर 45.14 की औसत से 5688 रन व 61 टी20 मैचों में 28.35 की औसत से 1588 रन बनाए हुए हैं।
 

neel