शिखर धवन के लिए ‘काल’ बना वेस्टइंडीज का यह गेंदबाज

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 09:39 PM (IST)

जालंधर: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मैच के दौरान जहां क्रिकेट फैन्स की उम्मीदें धोनी और कोहली की गैर-मौजूदगी में टीम के यंग सितारों पर थी, ऐसे में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की खराब फॉर्म ने और चिंता बढ़ा दी है। ईडन गार्डन के मैदान पर हुए पहले टी20 में धवन मात्र मात्र 3 रन पर आउट हो गए। बड़ी बात यह रही कि उनकी विकेट भी वेस्टइंडीज के उस गेंदबाज ने उड़ाई जो पूरे दौरे के दौरान काल बन कर उन पर अंकुश लगाता रहा है। यह गेंदबाज है ओशेज थॉमस।

थॉमस ने दौरे पर तीसरी बार धवन को आउट किया। अब मजे की बात यह है कि सभी विकेट थॉमस ने धवन को बोल्ड करके ही हासिल किए गए। धवन के लिए दुख की बात यह है कि पूरे दौरे के दौरान उन्होंने थॉमस की सिर्फ 12 गेंदें ही खेली। इनमें वह सिर्फ 10 रन ही वह बना सके। 

धवन की खराब फॉर्म बन रही चिंता का विषय

धवन ने भले ही एशिया कप में दो शतक लगाकर अपनी शानदार लय दिखाई थी, लेकिन जैसे ही वेस्टइंडीज दौरा शुरू हुआ, उनका बुरा दौर भी शुरू हो गया। पहले तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचों वनडे में सिर्फ 112 रन ही बना सके। ऊपर से पहले टी20 में मात्र 3 रन पर आउट होकर उन्होंने अपने लिए मुश्किलें बढ़ा ली हैं। 

Jasmeet