41 रन बनाकर भी फैंस के निशाने पर आए धवन, पिछली 11 पारियों के आंकड़े हुए ट्र्रेंड

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्ली : फिरोज शाह कोटला के मैदान पर बांगलादेश के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भले ही बहुमूल्य 41 रन बनाने में सफल रहे। लेकिन अपनी स्लो पारी के कारण वह ट्विटर पर क्रिकेट फैंस के गुस्से का भी शिकार हुए। दरअसल, धवन ने 41 रन 42 गेंदों पर बनाए जोकि टी-20 मैच के हिसाब से काफी कम है। 

धवन की पिछली 11 पारियां
41 (22) बनाम ऑस्ट्रेलिया
29 (18) बनाम न्यूजीलैंड
30 (31) बनाम न्यूजीलैंड
5 (4) बनाम न्यूजीलैंड
14 (24) बनाम ऑस्ट्रेलिया
1 (7) बनाम वैस्टइंडीज
23 (16) बनाम वैस्टइंडीज
3 (5) बनाम वैस्टइंडीज
40 (31) बनाम साऊथ अफ्रीका
36 (25) बनाम साऊथ अफ्रीका
41 (42) बनाम बांगलादेश
----------------
11 मैच, 263 रन, 225 गेंद
----------------

यही नहीं, सोशल मीडिया पर धवन को फैंस ने धीमी पारी के लिए ट्रोल भी किया।


क्रिकेट फैंस ने न सिर्फ धवन को धीमी पारी के लिए ट्रोल किया बल्कि साथ ही केएल राहुल को उनके मुकाबले बेहतर ओपनर बनाया। फैंस ने सलाह दी कि अगर भारतीय चयनकर्ता धवन को टी-20 विश्व कप तक ओपनर बनाने की सोच रहे हैं तो वह दोबारा सोच लें। धवन लंबे समय से टी-20 प्लेयर की तरह नहीं खेल रहे। 

Jasmeet