धवन ने बराबर किया युवराज के 14 शतकों का रिकॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 07:58 PM (IST)

जालन्धर : इंगलैंड दौरे पर लगभग फेल चल रहे शिखर धवन का बल्ला आखिरकार एशियाई धरती पर चल ही पड़ा। एशिया कप के दौरान भारत जब हांगकांग के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा था तब सलामी बल्लेबाज ने शतक ठोककर अपनी दमदार वापसी की हुंकार भरी। धवन का यह वनडे क्रिकेट में 14वां शतक था। ऐसा कर उन्होंने भारतीय ऑलराऊंडर युवराज सिंह की बराबरी की। युवराज के नाम पर भी 304 मैचों में 14 शतक और 52 फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड है। धवन की खास बात यह है कि उन्होंने केवल 106 वनडे में ही अपने 14 शतक पूरे कर लिए।

कम पारियों में 14 शतक लगाने के मामले में चौथे बल्लेबाज


धवन ने 105वीं पारी में 14 शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया। ऐसा कर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का वह रिकॉर्ड तोड़ा जिसमें डीविलियर्स ने 14 शतक 131 पारियों में लगाए थे। धवन अगर तीन पारियां पहले शतक बनाते तो वह हमवत्न विराट कोहली का 103 पारियों में 14 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ जाते। वैसे इस लिस्ट में अभी भी दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला पहले नंबर पर है। अमला ने केवल 84 पारियों में ही 14 शतक ठोक दिए थे। इसके बाद डेविड वार्नर (98 पारियां) का नाम आता है।

Jasmeet