हुमा कुरैशी हुईं धवन पर फिदा, फिर मां ने नींद से जगाते हुए तोड़ा सपना (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 02:33 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शिखर धवन भले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में बल्ले से रन नहीं बना पाए हों, लेकिन वह फिलहाल हुमा कुरैशी के चलते चर्चा में आए हैं। दरअसल, धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हुमा कुरैशी क्रिकेटर पर दिल हारती दिखीं।

मां ने नींद से जगाते हुए तोड़ा सपना
धवन ने जो वीडियो शेयर किया है, वो आने वाली बाॅलीवुड फिल्म डबल xL का ट्रेलर है। इस फिल्म में धवन ने भी रोल निभाया है। जारी किए गए ट्रेलर में हिमा कुरैशी धवन के साथ नजदीकियां बढा़ती दिखीं, लेकिन यह हकीकत में नहीं था। कुरैशी सपनों में धवन के साथ सपना ले रही थी कि अचानक मां ने नींद से जगाकर उनका सपना तोड़ दिया। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

पहली बार फिल्म में दिखे धवन
धवन पहली बार किसी फिल्म में नजर आए। धवन का रोल भले ही कुछ समय के लिए रहा, लेकिन उनकी लुक किसी हीरो से कम नहीं लगी। ट्रेलर में हुमा कुरैशी के साथ हाथों में हाथ डाले रोमांस कर रहे हैं। साथ ही ब्लैक ड्रेस में धवन एक्ट्रेस के साथ डांस स्टेप्स कर रहे हैं और काफी हैंडसम दिख रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म डबल एक्सएल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म 4 नवंबर, 2022 को थिएटर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है। ययह फिल्म सतराम रमानी द्वारा निर्देशित की गई है, जो फिल्म बॉडीवेट स्टीरियोटाइप को चुनौती देती नजर आती है। इस फिल्म को मेरठ, दिल्ली और लंदन में शूट किया गया है. डबल एक्सएल दो प्लस-साइज महिलाओं के जर्नी को दिखाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News