शिखर धवन ने डेविड वार्नर को छोड़ा पीछे, बना दिए यह बड़े रिकॉर्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 11:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा मिले 189 के लक्ष्य का पीछा करने आई दिल्ली की शुरूआत काफी अच्छी रही और शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पहले विकेट लिए 138 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी ने चेन्नई के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर रन बरसाए। इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से जीता। लेकिन इस मैच में शिखर धवन ने अर्धशतक लगाया ही और अपने नाम कुछ रिकॉर्ड भी कर लिए हैं। 

धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 85 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान शिखर धवन ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। धवन ने अपनी इस पारी के साथ ही वह तीसरे आईपीएल के तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। धवन ने इस मामले में सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा। धवन के आईपीएल में 5282 रन हो गए हैं। 

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

5911 - कोहली
5422 - रैना
5282 - धवन
5254 - वार्नर
5249 - रोहित

इसके साथ ही धवन ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। धवन ने 85 रन की पारी के दौरान चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ 10 चौके लगाए और इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में 601 चौके पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह आईपीएल में पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी

601 - शिखर धवन *
510 - डेविड वार्नर
507 - विराट कोहली

Content Writer

Raj chaurasiya