GT vs PBKS : शिखर धवन ने टी20 में बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकौलते भारतीय खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2022 - 08:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन ने अपना नाम बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लिया है। शिखर धवन टी20 फॉर्मेट में हजार चौके लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी बल्लेबाज ने इन फॉर्मेट में हजार चौक नहीं लगाए हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ शिखर धवन ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए। दूसरा चौका लगाते ही धवन ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया है। टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो इस लिस्ट क्रिस गेल का नाम सबसे ऊपर आता है। गेल ने इस फॉर्मेट में 1132 चौके लगाए हैं। वहीं अगर भारतीय खिलाड़ियों के बात करें तो धवन के बाद विराट कोहली नाम आता है जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा चौके लगाए हों। विराट ने अब टी20 फॉर्मेट में 917 चौके लगाए हैं। देखें रिकॉर्ड -

टी20 में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज

1132 : क्रिस गेल
1054 : एलेक्स हेल्स
1005 : डेविड वार्नर
1004 : आरोन फिंच
1000 : शिखर धवन*

भारतीय बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा चौके 

1000 : शिखर धवन*
917 : विराट कोहली
875 : रोहित शर्मा
779 : सुरेश रैना

Content Writer

Raj chaurasiya