शिखर धवन के लिए बजी खतरे की घंटी, रोहित-राहुल के इस रिकॉर्ड ने रोका वापसी का रास्ता

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 10:58 PM (IST)

खेल डैस्क : रांची के मैदान पर एक बार फिर से भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपनी टीम को अच्छी शुरूआत दी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में एक बार फिर से केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शतकीय पार्टनरशिप की। यह लगातार 5 मैचों में उनकी 50+ रनों की साझेदारी है। दोनों की इस पार्टनरशिप के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए जरूर खतरे की घंटी बजा दी है। राहुल और रोहित के लगातार बढिय़ा प्रदर्शन के कारण उनका टीम इंडिया में वापसी का रास्ता अब मुकिल हो सकता है।

ये भी पढ़े - रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए 5 छक्के, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़े - IPL के लीडिंग विकेटटेकर हर्षल पटेल ने डैब्यू करते ही बनाया यह रिकॉर्ड

Alarm bells, Shikhar Dhawan, Rohit sharma, KL Rahul, IND vs NZ, NZ vs IND, india vs Newzealand 2nd T20, Cricket news in hindi, sports news

टी-20 में सर्वाधिक 50+ साझेदारियां (ओपनर्स)
13 : केविन ओ’ब्रायन-पॉल स्टर्लिंग
12 : काइल कोएत्जर-जॉर्ज मुन्सेय
12 : मार्टिन गप्टिल-केन विलियमसन
12 : केएल राहुल-रोहित शर्मा
11 : शिखर धवन-रोहित शर्मा

पिछली 5 पारियों में पार्टनरशिप 
बनाम अफगानिस्तान - 140
बनाम स्कॉटलैंड - 70
बनाम नामीबिया - 86
बनाम न्यूजीलैंड - 50
बनाम न्यूजीलैंड - 117

Alarm bells, Shikhar Dhawan, Rohit sharma, KL Rahul, IND vs NZ, NZ vs IND, india vs Newzealand 2nd T20, Cricket news in hindi, sports news

 

ये भी पढ़े - मार्टिन गुप्टिल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज

ये भी पढ़े - IPL के लीडिंग विकेटटेकर हर्षल पटेल ने डैब्यू करते ही बनाया यह रिकॉर्ड

 

टी-20ई में सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां
5 बाबर आजम - मोहम्मद रिजवान (22 पारी)
5 रोहित शर्मा - के.एल. राहुल (27)
4 मार्टिन गुप्टिल - केन विलियमसन (30)
4 रोहित शर्मा - शिखर धवन (52)

Alarm bells, Shikhar Dhawan, Rohit sharma, KL Rahul, IND vs NZ, NZ vs IND, india vs Newzealand 2nd T20, Cricket news in hindi, sports news

शिखर धवन की अगर बात की जाए तो उन्हें टी-20 विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। कारण बताया गया कि उनका स्ट्राइक रेट कम रहता है जिससे टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में परेशानी होती है। हालंाकि धवन ने यूएई के ही मैदानों पर आई.पी.एल. में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए थे लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News