विजय हजारे ट्रॉफी : नहीं चला शिखर धवन का बल्ला, दिल्ली ने हरियाणा को 10 रन से हराया

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 08:45 PM (IST)

चंडीगढ़ : जोंटी का शतक, सांगवान के पांच विकेट से दिल्ली ने हरियाणा को 10 रन से हराया पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान जोंटी सिद्धू के नाबाद शतक और कप्तान प्रदीप सांगवान के पांच विकेट की बदौलत दिल्ली ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी के रोमांचक ग्रुप सी मुकाबले में हरियाणा को 10 रन से हरा दिया। सिद्धू ने 100 गेंद में आठ चौके और तीन छक्के से नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनकी ललित यादव (92 गेंद में 75 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 145 रन की भागीदारी से दिल्ली ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में हरियाणा की टीम 50 ओवर में 257 रन पर सिमट गई जिसमें शिवम चौहान ने 136 गेंद में 107 रन और प्रमोद चंदिला (78) के साथ 166 रन की भागीदारी की। 

वहीं इस मैच में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला एक बार फिर नहीं चला। इस मैच में वह मात्र 18 रन ही बना सके। इतने रन बनाने के लिए भी शिखर धवन क्रीज पर काफी संघर्ष करना पड़ा। धवन ने 18 रन बनाने के लिए 42 गेंदों का सामना किया। उनके इस प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की नजर है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान अभी होना बाकी है। 

मनेंदर और लोमरोर की शतकीय पारी से राजस्थान को दिलाई लगातार लगातार चौथी जीत 

विकेटकीपर बल्लेबाज मनेंदर सिंह (नाबाद 166) और अनुभवी महिपाल लोमरोर (101) की शतकीय पारी और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के दम पर राजस्थान ने विजय हजारे ट्रॉफी राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ई मैच में रविवार को यहां असम पर 142 रन की जीत के साथ लगातार चौथी सफलता दर्ज की। पारी का आगाज करने वाले मनेंदर आखिरी तक आउट नहीं हुए। उन्होंने 132 गेंद में 11 चौके और 8 छक्के जड़े। 

पुडुच्चेरी ने तमिलनाडु को एक रन से हराया, मुंबई फिर हारा 

पुडुच्चेरी ने विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में तमिलनाडु को एक रन से हरा दिया जबकि कर्नाटक ने बड़ौदा को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। जीत के लिए वीजेडी प्रणाली से 44 ओवर में 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु ने नौ विकेट पर 204 रन बनाए। कप्तान एन जगदीशन (64) और दिनेश कार्तिक (65) अर्धशतकों के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News