IPL इतिहास में 5वीं बार शिखर धवन ने बनाए 500+ रन, अब आगे सिर्फ एक ही प्लेयर

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 10:46 PM (IST)

खेल डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के सलमी बल्लेबाज शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीजन में अपने 500 रन भी पूरे कर लिए।  ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर चल रहे धवन ने अब तक पांच बार आई.पी.एल. में 500+ रन बनाए हैं। ऐसा कर उन्हेंने विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। देखें रिकॉर्ड-

अधिकांश आईपीएल सीजन में 500+ रन
6 बार डेविड वार्नर
5 बार विराट कोहली
5 बार शिखर धवन
4 बार केएल राहुल

ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर 
528 केएल राहुल, पंजाब
521 रुतुराज गायकवाड़, चेन्नई
501 शिखर धवन, दिल्ली
480 संजू सैमसन, राजस्थान
470 फाफ डु प्लेसिस, चेन्नई

साल दर साल धवन का प्रदर्शन
2008 : मैच 14, रन 340
2009 : मैच 5, रन 40
2010 : मैच 10, रन 191
2011 : मैच 14, रन 400
2012 : मैच 15, रन 569
2013 : मैच 10, रन 311
2014 : मैच 14, रन 377
2015 : मैच 14, रन 353
2016 : मैच 17, रन 501
2017 : मैच 14, रन 479
2018 : मैच 16, रन 497
2019 : मैच 16, रन 521
2020 : मैच 17, रन 618
2021 : मैच 13, रन 500
 

Content Writer

Jasmeet