शिखर धवन ने दिखाई नई जर्सी की झलक, फैंस बोले- थोड़े और स्पांसर के नाम भी लिख दो

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे में नई जर्सी में दिखेगी। यह जर्सी भारतीय टीम के 1992 में पहनी गई जर्सी जैसे ही है। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर अपलोड कर उक्त जर्सी की झलक दिखाई। धवन ने तस्वीर के साथ लिखा- नई जर्सी, नए सिरे से प्रेरणा। जाने के लिए तैयार।
देखें ट्विट-

स्पांसरों पर फोक्स ज्यादा करने से फैंस नाराज
वहीं, धवन ने जैसे ही जर्सी की तस्वीर डाली सोशल मीडिया पर बैठे क्रिकेट फैंस ने ट्रोलिंग शुरू कर दी। दरअसल, क्रिकेट फैंस जर्सी पर ज्यादा स्पांसर होने के कारण नाराज थे। इसको लेकर खूब कमैंट हुए। फैंस ने लिखा- यह टीम इंडिया की जर्सी नहीं बल्कि एडवटाइजमैंट बोर्ड लग रहा है। देखें ट्विट-

ऑस्ट्रेलिया ने भी बदली है जर्सी
बता दें कि जैसे भारतीय टीम नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी ठीक वैसे ही ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भी नई जर्सी के साथ सामने आएगी। बीते दिनों ही ऑस्टे्रलिया ने अपनी नई जर्सी का लोकार्पण किया था। इसे खूब पसंद किया गया था। देखें दोनों टीमों की जर्सी-

कोविड-19 के माहौल में ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय टीम वहां तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनैशनल और चार टेस्ट मैच खेलेगी। वनडे और टी-20 में रोहित को जगह नहीं मिली है और तो और वह पहले दो टेस्ट से भी बाहर हैं। वहीं, कोहली भी एक टेस्ट खेलने के बाद पित्तृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे।

Jasmeet