शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज अंडर-19 के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 04:48 PM (IST)

सेंट जोंस : वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल को अगले साल विश्व कप से पहले एंटीगा में आगामी शिविर के लिए अंडर-19 राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया। वेस्टइंडीज के लिए 164 टेस्ट, 268 वनडे और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर कुल 20,988 रन जुटाने वाले 47 वर्षीय चंद्रपॉल एंटीगा में 15 से 28 नवंबर तक लगने वाले तैयारी शिविर से जुड़ेंगे। अंडर-19 विश्व कप अगले साल जनवरी-फरवरी में कैरेबियाई सरजमीं में खेला जाएगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिम्मी एडम्स ने एक बयान में कहा कि शिव को क्रिकेट की अपार जानकारी है और कोचिंग स्टाफ में उनका जुड़ना काफी फायदेमंद होगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News