पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर की हार पर भड़के शोएब अख्तर, कहा - जिम्बाब्वे से हारना बड़ा मुद्दा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 04:43 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली गई। इस सीरीज़ को पाकिस्तान की टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की टीम को आखिरी मैच में जिम्बाब्वे के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। जिम्बाब्वे से मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर टीम के प्रदर्शन से काफी गुस्से में हैं।
जिम्बाब्वे से मिली सुपर ओवर में हार के बाद शोएब अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि शर्मिंदा। जिम्बाब्वे से हारना एक बड़ा मुद्दा है। आप कभी हारते हैं और कभी जीतते हैं। लेकिन आपको आगे बढ़ते रहना पड़ता है। हम कुछ दिखा नहीं पाए। अपनी मानसिकता बदलो इतिहास बनने से पहले।
Embarrassing. Losing to Zimbabwe is an issue. You lose some, you win some however you have to be progressive. We weren’t expressive. Change your mentality before you become history ..
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 3, 2020
गौर हो कि तीन मैचों की वनडे सीरीज को पाकिस्तान की टीम ने पहले दो वनडे मैच बड़ा आसानी से जीत लिए। लेकिन सीरीज़ के आखिरी मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे की टीम ने अच्छी टक्कर दी और मुकाबले को आखिरी तक ले गए जहां मुजरबानी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम को सुपर ओवर में हरा दिया।