शोएब अख्तर ने फैंस से की अपील, कहा- भारत के लिए के लिए फंड जुटाएं

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 07:55 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को भारत में 3 लाख 46 हजार 786 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर बयान दिया है। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान में अपने फैंस से अपील की है वह आगे आएं और कोरोना वायरस से जूझ रहे भारत की मदद करें। 

शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इस प्रकार की स्थिति से निपटना किसी भी सरकार के लिए असंभव है। मैं सरकार और पाकिस्तान फैंस से अपील करता हूं कि वह भारत की मदद करें। भारत को इस समय ऑक्सीजन टैंक्स की जरूरत है। मैं आप सभी से गुजारिश करता हूं कि आप भारत के ऑक्सीजन टैंक्स देने के लिए कुछ दान करें और फंड इकट्ठा करें।

शोएब अख्तर ने कहा कि इस समय हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इसके साथ ही शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है। पूरी दुनिया से मदद की जरूरत है। हेल्थ केयर सिस्टम पूरी तरह से ढह गया है। यह महामारी है। हमें एकसाथ होना चाहिए। हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News