शोएब अख्तर दूसरी बार बने पिता, 20 साल छोटी बेगम ने दिया बेटे को जन्म
punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2019 - 03:17 PM (IST)
जालन्धर : पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाजी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) एक बार फिर से पिता बन गए हैं। उनकी बेगम रुबाब खान (Rubab Khan) ने शोएब के बेटे को जन्म दिया है। यह शोएब की दूसरी संतान है। इससे पहले शोएब और रुबाब का एक बेटा भी है। शोएब अख्तर ने यह खुशखबरी अपने ट्विटर अकाऊंट पर एक वीडियो डालकर शेयर की। अख्तर ने वीडियो में कहा कि बेटा और बेगम दोनों स्वस्थ हैं।
शोएब अख्तर की बेगम रुबाब खान है कौन
रुबाब खान एबटाबाद की एक रॉयल फैमिली से संबंध रखती हैं। जून 1994 में जन्मी रुबाब ने एबटाबाद से ही अपनी हायर सैकेंडरी स्टडी पूरी की है। इसके बाद जल्द ही उनकी शादी हो गई। रुबाब की जब शादी हुई तब वह 20 साल की थी जबकि शोएब अख्तर तब 38 साल के थे। 5 फीट पांच इंच लंबी पाकिस्तान की हरीपुर डिस्ट्रिक्ट के रॉयल परिवार से संबंध रखती हैं।
शोएब अख्तर और रुबाब खान की हुई थी अरेंज मैरिज
शोएब और रुबाब की शादी अरेंज हुई थी। दरअसल शोएब 2013 में हज के लिए मक्का गए हुए थे। वहां उन्हें रुबाब के पिता मिले। शोएब ने उनसे उनके लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा था। कुछ दिनों बाद ही रुबाब के पिता ने रुबाब का रिश्ता शोएब को सुझा दिया। दोनों की शादी जून 2014 को बेहद निजी समारोह में हुई।